उत्तराखण्ड

मसीहा से कम नहीं है चंपावत पुलिस का यह जवान,सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में आकर किया दूसरी बार प्लाज्मा दान ।।

चम्पावत पुलिस द्वारा फिर से दिया गया मानवता का परिचय, हल्द्वानी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को दान किया प्लेटलेट्स

टनकपुर

टनकपुर में तैनात आरक्षी विक्रम सिंह बिष्ट एक बार फिर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे व्यक्ति के लिए भगवान बन कर सामने आए तथा उन्होंने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर एक बहुत बड़ी मिसाल लोगों के सामने पेश कर जीवन रक्षा में लोगों से बढ़कर आगे आने का आह्वान किया।
श्री bisht सितंबर 2020 में करोना संक्रमित हुए थे जोकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक हो चुके थे। आरक्षी बिक्रम सिंह विगत दिनों महिला उपनिरीक्षक वंदना चौधरी जनपद उधम सिंह नगर द्वारा बनाए गए प्लाजमा डोनेशन वेबसाइट से जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पंतनगर विश्वविद्यालय कि इस छात्रा का बड़ी कंपनी में चयन, मिला बड़ा पैकेज।।

उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद उनके द्वारा दो बार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में प्लेटलेट्स दान करने हेतु वहां जाया गया लेकिन उनके शरीर में एंटीबॉडी नहीं बनने के कारण प्लेटलेट्स दान नहीं कर पाए।
बुधवार को पुनः हल्द्वानी निवासी बलवंत मेहरा पुत्र करन सिंह मेहरा, उम्र 38 वर्ष, निवासी चंद्रावली कालोनी, 2 न्यू मुखानी, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल कोरोना पॉजिटिव आए उनके उपचार के दौरान प्लेटलेट्स की आवश्यकता हेतु कोई व्यक्ति नहीं मिल पा रहा था इस पर उक्त वेबसाइट के माध्यम से जब उक्त आरक्षी को फोन आया तो उक्त आरक्षी को इसके बारे में पता चला उनके द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक से उसकी अनुमति लेकर तुरंत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में जाकर उक्त पीड़ित बलवंत मेहरा को प्लाजमा डोनेशन कर उनको एक नया जीवनदान दिया उनके इस महान कार्य की लोगों ने जमकर प्रशंसा की तथा इस तरह से और आगे बढ़ कर लोगों को आने का भी आह्वान किया ।

Ad
To Top