किच्छा,
किच्छा नगर पालिका की वार्ड न0 की सभासद सिमरनजीत
कौर को उत्तरांचल पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने महासभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। उनके मनोयन पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों ने बधाई देते हुए उनक उज्जवल भविष्य की
कामना की है। इधर नवनियुक्त उत्तराचंल पंजाबी महिला प्रदेश सचिव सिमरनजीत ने महासभा की अध्यक्षा का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए संगठन को मजबूत बनाने का भरसक प्रयत्न करेगीं।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं महासभा के अध्यक्ष तिलक राज बेहड, प्रदेश उपाध्यक्ष लवी सहगल, निर्मल हंसपाल, कवलजीत सिंह, रणजीत सिंह, मनोज गांधी, सतपाल गाबाख् हरविन्द्र सिंह, हरीश पनेरू, नारायण बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री गणेश उपाध्याय, सुरेश पपनेजा, अरूण तनेजा, बंटी पपनेजा, परविन्द्र सिंह सहित तमाम लोग शामिल थे।