चंपावत

मई दिवस-प्रवासी मजदूरों के साथ डीएम ने किया योग-बताएं योग के फायदे

चम्पावत
हर बार मई दिवस को होने वाले कार्यक्रम इस बार लॉक डाउन की भेंट चढ़ गए आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर सुबह जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरपी खंडूरी ने स्थानीय गौरलचौड़ मैदान में राहत शिविर में रह रहे मजदूरों एवं अन्य लोगों के साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें मजदूर दिवस व मजदूरों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया तनाव मुक्त रहने हेतु योगाभ्यास करना लाभदायक होता है।जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण यहां फंसे बाहरी प्रवासी मजदूरों कि लिए योग उनकी दिनचर्या का हिस्सा बना गया है और सभी सुबह सबसे पहले योग करने लगे है, साथ ही लोग योग के आसानों को अच्छे से करने लगे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा खेल के माध्यम से भी मजदूर शरीर को फिट रखने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मजदूरों एवं अन्य लोगां में मानसिक एकाग्रता लाने के लिए योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, साथ ही खेल, साक्षर तथा अन्य दैनिक क्रिया-कलाप भी कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि राहत शिविर के कई अनाक्षर लोग अब अपना नाम और हस्ताक्षर करने लगे है, जिन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा साक्षर प्रमाण पत्र भी दिये जा रहे है। जिलाधिकारी ने मजदूरों एवं अन्य लोगों को योग के फायदे बताए।

Ad Ad
To Top