जनपद

मंडलायुक्त ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

हल्द्वानी

मण्डल के पेयजल व सिचाई महकमे के कार्यो की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त श्री राजीव रौतेला ने मुख्य अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये कार्यो की प्रगति समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
श्री रौतेला ने जलसंस्थान, पेयजल निगम, सिचाई, लघु सिचाई व नलकूप विभाग की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित व वाहृय सहायतित योजनाओं की समीक्षा करते हुये कम धनराशि व्यय करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे कार्यो मंे गति लाकर अवमुक्त धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो अधिकारी जनपदों का भ्रमण नही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने तिथि निर्धारित करते हुये कहा कि मण्डल के मुख्य अभियन्ता माह के द्वितीय सोमवार को अनिवार्य रूप से मण्डलीय समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त ने कहा कि देखने मे आ रहा है कि कई मण्डलीय अधिकारी अपने भ्रमण कार्यक्रम स्वीकृत नही करा रहे हैं। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि जो अधिकारी अपने भ्रमण कार्यक्रम माह के पूर्व में स्वीकृत नही करायेंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।
श्री रौतेला ने लघु सिचाई द्वारा मण्डल में जिला योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि का मात्र 45 प्रतिशत ही व्यय करने तथा अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अल्मोडा जनपद भ्रमण ना करने पर चेतावनी देते हुये कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें व योजनाओं में अवमुक्त धनराशि को कार्यो मे गति लाकर उपयोग करना सुनिश्चित करें। कार्यो में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्वता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि केन्द्र पोषित व वाहृय सहायतित योजना कार्यो मे गति लाते हुये धनराशि व्यय करें व समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजें ताकि धनराशि की अगली किस्त प्राप्त की जा सके।
मण्डल में जल निगम द्वारा जिला योजना में 60 प्रतिशत, राज्य सेक्टर में 59 प्रतिशत, केन्द्रपोषित में 66 प्रतिशत व्यय किया गया, इसी तरह जलसंस्थान द्वारा जिला योजना मे 60 प्रतिशत,राज्य सेक्टर मे 70 प्रतिशत, सिचाई विभाग द्वारा जिला योजना मे 47 प्रतिशत, राज्य सेक्टर मे 62 प्रतिशत, लघु सिचाई द्वारा जिला योजना मे 45 प्रतिशत, राज्य सेक्टर मे 94 प्रतिशत व केन्द्र पोषित मे शतप्रतिशत व्यय किया गया। जिस आयुक्त ने जिला योजना व राज्य सेक्टर मे कम व्यय करने पर नाराजगी व्यक्त की व कार्यो मे गति लाकर व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान को निर्देश दिये कि वे मण्डल के बर्फबारी क्षेत्रो में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखें इस हेतु पैनी नजर रखते हुये अधीनस्थों को क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश भी दिये।
बैठक मे अपर आयुक्त संजय खेतवाल, मुख्य अभियन्ता सिचाई एमसी पाण्डे,जल निगम बीसी पुरोहित,नलकूप डीसी सनवाल, महाप्रबन्धक जलसंस्थान डीके मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता सिचाई एनएस पतियाल, जलनिगम एसके पंत,लघु सिचाई विनय कुमार, प्रशान्त कुमार,उपनिदेशक अर्थ एव संख्याधिकारी राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे।


To Top