हल्द्वानी
मण्डलायुक्त श्री राजीव रौतेला द्वारा गुरूवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये कुमाऊॅ में संचालित हो रहे विकास कार्यों की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मौसम अनुकूल है। बर्फबारी और वर्षा का दौर समाप्त हो चुका है, अब जरूरत है कि सभी अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग करते हुए समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूरा करें। आयुक्त श्री रौतेला ने मुख्य अभियन्ता पीएमजीएसवाई अल्मोडा के बिना बताये वीडियो कांफे्रसिग मे अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के भी निर्देश भी दिये।
श्री रौतेला ने कहा सभी जिलाधिकारी बोर्डर एरिया विकास के अन्तर्गत कार्यो को चिन्हित कर कार्य योजना बनाकर धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे विधायकों से वार्ता कर कार्य प्रस्ताव बनायें व कार्यो हेतु धनराशि आवंटन करें। उन्होने कहा जो विभाग कार्यो मे पिछडे हुये है उन विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा करें ताकि कार्यो मे गति लाकर उपलब्ध व्यय धनराशि को ससमय व्यय किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि मण्डल मे केन्द्र पोषित व वाहृय सहायतित योजनाओें मे प्राप्त धनराशि को प्राथमिकता से व्यय करें ताकि आगे किस्त मांगी जा सके। आयुक्त ने बीस सूत्रीय योजना के अन्तर्गत मेें सभी विभागों को ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-2020 के लिए जिला योजना में बयालीस करोड़ सैंतालीस लाख का परिव्यय स्वीकृत हुआ था जिसके सापेक्ष सभी धनराशि विभागों को पूर्व में निर्गत कर दी गयी है। स्वीकृत परिव्यय के सापेक्ष विगत जनवरी माह तक बत्तीस करोड़ अड़सठ लाख की धनराशि व्यय कर ली गयी है जोकि 77 फीसदी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तत्परता से पूर्ण करने के लिए अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद को विकास कार्यों के लिए जिला सैक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पुरोनिधानित तथा बाह्य सहायतित योजनाओं में स्वीकृत परिव्यय 81478.87 लाख के सापेक्ष शासन से 49881.84 लाख की धनराशि आवंटित हुई है। जिसके सापेक्ष गुजरे माह तक 35707.84 लाख की धनराशि व्यय कर ली गयी है जोकि 72 फीसदी है।
अल्मोड़ा
आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने वीडियों कान्फ्रेसिंग द्वारा मण्डल के जनपदों की जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत व्यय की गयी धनराशि की समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि जो परिव्यय विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत किया गया है उसे मार्च तक शत-प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। पूर्ण व्यय नहीं किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
जनपद अल्मोड़ा की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने जिला योजना में स्वीकृत धनराशि 45.23 करोड़ के सापेक्ष 37.63 करोड़ रूपये (82 प्रतिशत) वर्तमान तक व्यय किये जाने पर संतोष जताते हुए कहा कि अवशेष धनराशि को तय समय के अन्तर्गत व्यय किया जाय। आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग के शिविर में धनराशि व्यय नहीं होने, वन विभाग व पशुपालन द्वारा कम व्यय किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को इस माह के अन्त तक प्रगति लाने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले पुल व सड़कों में किये जाने वाले व्यय में तेजी लाने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये।
राज्य सैक्टर में विधायक निधि के अन्तर्गत आशातीत प्रगति नहीं होने पर उन्होंने जिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए मा0 विधायकों से प्रस्ताव प्राप्त करते हुए योजनाओं में व्यय करने के निर्देश दिये। वहीं जल निगम की विभिन्न योजनाओं में भी कम प्रगति पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को साप्ताहिक समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग में भी राज्य सैक्टर के अन्तर्गत काफी धनराशि व्यय नहीं की जा सकी है। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस माह के अन्त तक बेहतर प्रगति लायी जायेगी। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल ने पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य सैक्टर के अन्तर्गत ग्राम सभाओं को दी जाने वाली धनराशि को यथाशीघ्र ग्राम पंचायतों के माध्यम से व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नव गठित पंचायतों को जानकारी के अभाव में धनराशि लैप्स न हो जाय इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण व मदो की जानकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से दी जाय।
पिथौरागढ़,
कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला द्वारा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में जिला, राज्य ,केद्रीय एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं सहित बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की जनपद एवं विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में सभीयोजनाओं में प्राप्त धनराशि को आगामी 31 मार्च 2020 से पूर्व शत प्रतिशत ब्यय करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने जिन विभागों द्वारा प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कम धनराशि ब्यय की गई है ऐसे विभागों की जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से स्वयं समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर धनराशि ब्यय हो सके। आयुक्त ने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं में समय पर धनराशि ब्यय होने पर भारत सरकार में एक बेहतर संदेश भी जाने के साथ ही नई किश्त की धनराशि प्राप्त होती है,जिससे राज्य एवं जिले को लाभ मिलता है।इस हेतु विभाग इसे ध्यान में रखते हुए समय से कार्य पूर्ण कर शतप्रतिशत धनराशि ब्यय कर समय से सूचना भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जनपद पिथौरागढ़ की विभागवार सभी योजनाओं की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने विभिन्न विभागों पेयजल, लोक निर्माण,समाज कल्याण, नगर निकाय,पंचायतीराज, उद्यान,जल संस्थान,खेल,वन विभाग,ग्रामीण लघु उद्योग, सिंचाई ,एडीबी लोक निर्माण विभाग,स्वजल द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम धनराशि ब्यय किए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को वी सी के दौरान कड़े निर्देश देते हुए शत प्रतिशत धनराशि ब्यय करने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को इन विभागों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर 31 मार्च 20 तक शत प्रतिशत ब्यय कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इन विभागों से प्रतिदिन की प्रगति की भी सूचना ली जाय।वी सी के दौरान विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि सभी निर्माण कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्ण हों,इस हेतु इन विभागों का डे टू डे प्लान तैयार किया जाय।
वी सी के दौरान जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि विभागों द्वारा माह जनवरी 20 तक जिला योजना अंतर्गत 78.45 फीसदी,राज्य योजना में 72 फीसदी, केन्द्रांश में 78.8 फीसदी थीएवं बाह्य सहायतित योजनांतर्गत 90 फीसदी धनराशि ब्यय कर ली गई है।सभी विभागों द्वारा फरवरी अंत तक शत प्रतिशत धनराशि ब्यय करने का आश्वासन दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की कम प्रगति है,ऐसे विभागों की लगातार समीक्षा की जा रही है।उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च से पूर्व सभी योजनाओं में शत प्रतिशत धनराशि ब्यय कर ली जाएगी। वी सी में जनपद की ओर से मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला,अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर धर्मशक्तू ,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जमील नफीस समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।