उत्तराखण्ड

भिक्षावृत्ति का समूल नष्ट करना जरूरी, सभी को आगे बढ़कर करना होगा इसका उन्मूलन,

Ad

हल्द्वानी
समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए आम जनता को आगे आकर भिक्षावृत्ति जैसी कुरीतियों को समाज से पूरी तरह से हटाना चाहिए देश में स्वच्छ समाज बने इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ऐसी कुरीतियों को पूरी तरह से उन्मूलन करना जरूरी है जिससे राष्ट्र की ख्याति पर असर पड़ता हो यह बात आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के तहत कही ।

यह भी पढ़ें 👉  (अभी-अभी)उत्तराखंड में यहां हुआ भारी भूस्खलन. कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना. डीएम पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम.राहत एजेंसियां मौके पर ।।


इसी के साथआपरेशन मुक्तिभिक्षा नहीं शिक्षा दें को लेकर थाना बनभूलपुरा मैं थानाध्यक्ष सुशील कुमार के साथ विरांगना सस्था द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को बाल-भिक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में लग गई आदर्श चुनाव आचार संहिता, अब नहीं होंगे यह सब काम ।।

अभियान के तहत पुलिस द्वारा लोगों को भिक्षावृत्ति रोकने हेतु प्रचार प्रसार करते हुए रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती, बनभूलपुरा, कालाढूंगी तिराहा, काठगोदाम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा शिक्षा एवं भिक्षा के प्रति सचेत करते हुए इस कुरीति का उन्मूलन करने का आह्वान किया गया।

To Top