उत्तराखण्ड

भारत नेपाल सीमा समन्वयक समिति की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय।

भारत नेपाल वन्यजीव तस्करी पर कसेंगा नकेल,
आपसी तालमेल के साथ की जायेगी सीमा सुरक्षा 
काली नदी मे हो रहे भू कटाव पर भी दोनो देश उठायेंगे प्रभावी कदम   

पिथौरागढ़ 
          बुधवार को भारत नेपाल सीमा समन्वयक समिति की बैठक मित्र देश नेपाल  के जिल्ला बैतड़ी  मुख्यालय में प्रमुख जिलाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में प्रमुख जिलाधिकारी बैतड़ी आंनन्द पौडेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
      बैठक में नेपाल राष्ट्र की ओर से जनपद बैतड़ी और जिला दार्चुला के प्रमुख जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व भारत की ओर से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डा विजय कुमार जोगदण्डे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दोनों देशों की ओर से विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। तथा सर्व सहमति से विभिन्न निर्णय लिए गए जिसमें दोनों देशों के मध्य प्रत्येक तीन मांह में भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।अगली बैठक भारत की पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में सम्पन्न होगी।

इसके अतिरिक्त दोनों देशों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर एक दूसरे को पूर्ण सहयोग प्रदान कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा।बैठक में सीमा क्षेत्र में शांति,सुरक्षा, अपराधों पर नियंत्रण,के साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम उसकी जागरूकता,उपचार आदि पर एक दूसरे को पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करने पर सहमति बनी।इसके अतिरिक्त काली नदी में दोनों देशों की ओर बहाव के कारण विभिन्न स्थानों में हो रहे भू कटाव की रोकथाम हेतु दोनों देशों के तीनों जिलों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।बैठक में सीमा क्षेत्र में झूलाघाट व धारचूला के छरछुम में निर्माणाधीन मोटर पुलों के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि इन पुलों के निर्माण के संबंध में उत्तराखंड राज्य एवं भारत सरकार स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों के मध्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आपसी सहयोग पर सहमति ब्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा तिथियां की घोषित।।

      प्रथम बार नेपाल के बैतड़ी जिले में आयोजित भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को अपना परिचय देते हुए विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं पर वार्ता करते हुए पूर्व की भांति एक दूसरे को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।
   सर्वप्रथम प्रमुख जिल्लाधिकारी बैतड़ी आनंद पौडेल द्वारा भारत से आये सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए सीमा क्षेत्र में अवैध वन्य जीव का शिकार एवं तस्करी रोके जाने हेतु एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने के अतिरिक्त नेपाल की ओर से नशीले पदार्थों का सेवन कर मानव ब्यापार किए जाने पर रोकथाम किए जाने के साथ ही मादक पदार्थों का सेवन व उनके आवगमन पर पूर्ण  रोकथाम लगाए जाने हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।बैठक में इस प्रकार की तस्करी को रोके जाने के अतिरिक्त सीमा क्षेत्र में विशेष सर्तकता बरते जाने एंव एक दूसरे को सूचनाओं का आदान प्रदान किए के अतिरिक्त सीमा क्षेत्र में विशेष सहयोग एंव शांति सुरक्षा एंव निगरानी बढ़ाए जाने की अपील भारत से आये अधिकारियों से की गई।
         बैठक में सीमा क्षेत्र में अपराधों पर निगरानी, अवैध नशीली वस्तुओं का व्यापार, मानव व्यापार अवैध शिकार की रोकथाम पारस्परिक सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं  समेत कानून व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
       नेपाल राष्ट्र की ओर से जिला दार्चुला से सीमा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों मै नियंत्रण, बांगाबगड,खोतिला के पास भू कटाव की रोकथाम हेतु सुरक्षा कार्य कराए जाने,धारचूला व झूलाघाट में मोटर पुलों का निर्माण कराए जाने समेत विभिन्न एजेंडा बिंदु रखे गए। जिसपर चर्चा कर आवश्यक सहयोग पर सहमति दी गई।


बैठक में प्रमुख जिलाधिकारी बैतड़ी द्वारा नेपाल राष्ट्र के विभिन्न पैशनर जो भारत में विभिन्न सेवाओं में सेवानिवृत्त हुए हैं और जनपद पिथौरागढ़ के झूलाघाट स्टेट बैंक से पैंशन प्राप्त करते हैं उन्हें बैंक की ओर से सहयोग के साथ ही विभिन्न दस्तावेज आदि जो मांगे जा रहे हैं उसमें स्थिलता बरतने की मांग की गई।उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा उन्हें आस्वस्त किया गया कि वह इस संबंध में शीध्र ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एंव लीड बैंक अधिकारी व स्टेट बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर आ रही समस्या का समाधान करते हुए अवगत कराया जायेगा। 
     बैठक में प्रमुख जिलाधिकारी दार्चुला यदुनाथ पौडेल द्वारा भारत की और से ब्यास घाटी क्षेत्र में निर्माणाधीन सडक के कारण मलवा गिरने से नेपाल की ओर के विभिन्न सम्पर्क पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये हैं उसकी मरम्मत के साथ ही इसे रोके जाने का मामला रखा गया।उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा उन्हें आस्वस्त करते हुुये कहा कि उक्त सम्बन्ध में शीघ्र ही विभिन्न अधिकारियों की टीम बनाकर संयुक्त निरीक्षण कराया जाएगा।तथा शीध्र ही बी.आर.ओ. के माध्यम से  क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों को ठीक करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा कि सडक निर्माण का मलवा भविष्य में नदी में न गिराया जाय। 
      बैठक में सीमान्त क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध रोकथाम हेतु दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा अवैध नशीले पदार्थो के प्रचलन की घटनाओ पर पूर्ण रुप से कार्यवाही करते हुये एक दूसरे को सहयोग करने की सहमति बनी। बैठक में दोनों राष्टों के अधिकारियों ने एक दूसरे को आस्वस्त किया कि सीमा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में नियत्रण के सम्बंध में जो भी सूचना प्राप्त होती है उसमें दोनों देशों की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। 
             बैठक में नेपाल राष्ट्र की ओर से जिला दार्चुला से प्रमुख जिल्लाधिकारी दार्चुला,यदुनाथ पौडेल,डी एस पी दीपेंद्र साही,डी एस पी सेना पुलिस डम्मर बहादुर बिष्ट, परियोजना निदेशक महाकाली रिवर ट्रैनिंग रन बहादुर बम,मुख्य वनाधिकारी गोकुल रिजल,जिला बैतड़ी से प्रमुख जिलाधिकारी आनंद पौडेल,डीएसपी दिल्ली नारायण पाण्डेय,डीएसपी सेना पुलिस अमित सिंह,खंडीय मुख्य अधिकारी हिरण्य कुंवर,जगत प्रसाद जोशी,क्षेत्रीय वनाधिकारी केशव पराजुली,सहायक मुख्य जिलाधिकारी लोकेंद्र सिंह नेगी,महाकाली रिवर बेसिन के अभियंता अमन अधिकारी सहित विशेष आमंत्रित सदस्य दसरथ मुन्सिपल्टी के मेयर  नरेन्द्र सिंह थापा तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नर बहादुर चंद,सहित भारत की ओर से जिलाधिकारी  पिथौरागढ़ डॉ विजय कुमार जोगदण्डे,पुलिस उपाधीक्षक आर एस रौतेला, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर सिंह,कमांडेंट 55 वाहिनीं एस एस बी सुरेश सासनी,एस एस बी डीडीहाट के डिप्टी कमांडेंट महेन्द्र प्रताप सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई फरहान खान समेत एसएसबी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।       

Ad
To Top