नैनीताल

भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तर हल्द्वानी की बैठक, बूथ कमेटी बनाने के दिए निर्देश,

हल्द्वानी

संगठन को और बेहतर बनाने के लिए भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय मैं नगर हल्द्वानी (उ ०) के शक्ति केंद्र पालक एवं संयोजकों की बैठक हुई जिसमे पहुंचे अनेक संगठन के कार्यकर्ताओं को विचार सुनकर के उनके क्रियान्वयन पर सहमति जताई गई।

नगर अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में हुई बैठक में नगर शक्तिकेंद्र के प्रभारी नियुक्त किए गए।बैठक को संबोधित करते हुए श्री नवीन पंत ने बूथ कमेटियों का नवीनीकरण करने के लिए कहा साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न विकास कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ दर बूथ जोड़ने का भी आवाह्न किया । इस दौरान श्री पंत ने सभी पदाधिकारियों को देवकमल पत्रिका का भी वितरण किया गया। बैठक में नगर महामंत्री दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी,संजय दुमका,विनोद तिवारी, उमेश सैनी,विक्रम अधिकारी,चंदन नेगी, पनराम,दीपा सनवाल,पूनम जोशी,राजेन्द्र भाकुनी,आकाश गर्ग,अशोक चौधरी, कृष्णा राजपूत,पंकज जोशी,आदि लोगों की उपस्थित रहे।

Ad
To Top