हल्द्वानी
ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रखने हेतु इस तरह की कार्यशाला नियमित आयोजित की जानी चाहिए इस तरह के आयोजन से कार्यशाला में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े जाने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित वर्कशीट तैयार की जाएगी जो वर्कशीट समाज के विभिन्न वर्गों के विभिन्न प्रतिनिधियों के माध्यम से बच्चे तक पहुंचाई जाएगी जिसमें शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति, सम्मानित जनप्रतिनिधि, भोजन माता है एवं समाजसेवी लोग अपना सहयोग देंगे इस कार्यशाला का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और बच्चे लगातार शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और विद्यालय लंबे समय से बंद हैं बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहने हेतु इस कार्यशाला का महत्वपूर्ण स्थान है बच्चों को उनके व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ते हुए इस कार्यशाला में वर्कशीट तैयार की जाएगी और उन वर्कशीट के माध्यम से शिक्षकों एंव बच्चों का सीधा संवाद बना रहेगा ताकि विद्यालय खुलने के उपरांत शिक्षकों एंव बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो ये वर्कशीट सप्ताह वार तैयार की जा रही है।
इस वार चतुर्थ एवं पंचम सप्ताह हेतु वर्कशीट तैयार की जा रही है यह वर्कशीट विकासखंड हल्द्वानी के प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाई जाएंगी उपस्थित शिक्षकों द्वारा भी इस वर्कशीट के बारे में अपने विचार व्यक्त किए इस तरह की कार्यशाला को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बेहतर बताया गया आज की इस कार्यशाला में मुख्य रूप से डिकर सिंह पडियार,मनोज कपिल,विजय गुरूरानी,ममीषा जोशी,अनुपमा वमेठा, भावना भंडारी, सुनीता अधिकारी, ममता मुरारी, दीक्षा जोशी, मीना बिष्ट ,डॉ आभा भैसोडा, मीना पडलिया, भावना पांडे, गीता बसेडा, उमेश पन्त, प्रभा विष्ट, गोपाल सिंह जलाल ,कुसुमलता मुरारी, आशा नेगी ,मनोज कपिल, सतीश नैनवाल, सुमन रखोलिया, मंजू मेहरा, सिद्धार्थ बधानी , पूरन विष्ट, महेंद्र बिष्ट ,डॉक्टर बीमा गुप्ता, रमेश चंद्र रौतेला, निर्मला पांडे, निर्मल कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार, सहित विकासखंड हल्द्वानी के ब्लॉक संसाधन समूह के सदस्य मौजूद थे |