पिथौरागढ़

ब्रेकिंग-West Bengal के पर्यटकों की प्रशासन कैसे कर रहा है सहायता………खबर विस्तार से -चौकड़ी में रह रहे हैं पर्यटक

पिथौरागढ़,

कोविड-19 से जूझ रहे पूरे देश के बीच पिथौरागढ़ जिले के पर्यटन स्थल चौकोड़ी में फंसे बंगाली पर्यटकों​ को प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है ।जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि सद्भावना रिसोर्ट चौकोड़ी में रुके सभी बंगाली पर्यटकों को लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु तहसील प्रशासन बेरीनाग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए , जिसके अनुसार नायब तहसीलदार बेरीनाग द्वारा लगातार सद्भावना रिसोर्ट का भ्रमण कर पर्यटकों से उनकी समस्या व आवश्यकता आदि के बारे में जानकारी लेने के साथ ही मदद की गई 22 मार्च से वर्तमान तक नायब तहसीलदार द्वारा कुल 13 बार रिसोर्ट का भ्रमण कर पर्यटकों से वार्ता का उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली गई। वर्तमान समय तक सभी बंगाली पर्यटकों को प्रशासन द्वारा 70 किलो चावल, 51 किलो आटा, 9.50 लीटर तेल, 14 किलो दाल,3.50 किलो सोयाबीन,,7 किलो नमक, 800 ग्राम मशाला दिया गया है। इसके अतिरिक्त पर्यटकों द्वारा जो भी दवा की आवश्यकता बताई गई तत्काल नायब तहसीलदार बेरीनाग पंकज चंदोला द्वारा उन्हें इस अवधि में 4 बार दवा उपलब्द्ध कराई गई। पर्यटकों द्वारा धनराशि की समस्या बताए जाने पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बेरीनाग द्वारा रिसोर्ट स्वामी व पर्यटकों के मध्य 2 अप्रैल 2020 को बैठक कर निर्धारित किराया 900 रुपये से कम कर 400 रुपये कराया गया। तथा भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक से वार्ता कर पर्यटकों को विडरोल फॉर्म से धनराधि भी दिलाई गई। दिनांक 16 अप्रैल 2020 तक चौकोड़ी में स्थित एस बी आई एटीएम में धनराशि उपलब्ध थी उसके उपरांत एटीएम की बैटरी खराब हो जाने के कारण वह बंद पड़ा है। उक्त सम्बन्ध में नायब तहसीलदार बेरीनाग द्वारा 18 अप्रैल 2020 को प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त दिनांक 13 अप्रैल 2020 को भारतीय स्टेट बैंक बेरीनाग से पर्यटकों को 50 हजार नकदी की भी व्यवस्था की गई। साथ ही पर्यटकों हेतु पर्याप्त मात्रा में गर्म कम्बल भी उपलब्ध कराए गए। नायब तहसीलदार बेरीनाग द्वारा रिसोर्ट स्वामी को पर्यटकों हेतु आवश्यक व्वस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आगामी 3 मई तक लॉक डाउन के दौरान सभी पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार सभी मदद की जाएगी। उक्त सम्बन्ध में शासन द्वारा जो भी आदेश प्राप्त होंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

Ad
To Top