नैनीताल शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया लगभग दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई यह बरसात के साथ आई आंधी ने कई बरसों से माल रोड की शोभा बढ़ा रहे पुराने पेड़ भी धराशाई हो गए।जैसे ही कुछ बरसात हल्की हुई तो प्रसासन ने तत्परता दिखाते हुए पैडो को काटकर हटवा दिया जहां कुछ देर के लिए वाहनों का आनाजाना बन्द रहा ।

जबकि कभी इसी मालरोड में मई माह में गाडीयों का जमावड़ा लगा रहता था आज यहाँ कुछ हीं गाड़ी दिखाई दे रही है । मई माह में नैनीताल शहर पर्यटकों से भरा रहता था। कोरोना वायरस संक्रमण ने सारे होटल को वीरान कर दिया है। इस गर्मियों के सीजन में ठंड जाने का नाम नही ले रही है।

कई घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है । आज नैनीताल के मॉल रोड में पेड़ गिरे। इन पेड़ों से किसी जान मान का नुकसान की सूचना प्राप्त नही हुई है। कई गरीबों की रोजी रोटी संकट में पड़ी है। नैनीताल में निवास कर रहे लोंगो का घर परिवार होटल व फड़ो से जुड़ा है लेकिन करोड़ों संक्रमण के चलते हुए लोक डाउन के कारण पूरे नैनीताल शहर में वीरानी छाई हुई है।




