उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: LSC से लूट के माल सहित तीन गिरफ्तार, माल बरामद

रामनगर
पुलिस ने 7 जुलाई को एल0एस0सी0 इन्फॉटैक (लालकुआ स्टोन क्रेशर) लि0 के ग्राम खुशहालपुर, मोतीपुर, छोई स्टॉक में तीन अज्ञात चोरों द्वारा सामान चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए 3 लोगों के कब्जे से माल बरामद कर उन्हें विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

सुरक्षा अधिकारी श्याम दास एल0एस0सी0 इन्फाटैक लि0 बन्नाखेडा, बाजपुर उधम सिंह नगर ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को सुरक्षा कर्मचारी अविनाश मिश्रा को तमंचा दिखाकर उसे बांध कर उसकी जेब में रखे हुऐ तीन हजार रूपए व टार्च, मोबाईल छीनकर और कम्पनी की मोटर उठा ले गये ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस टीम ने गोबरा ज्वालावन जंगल क्षेत्र में एक सूचना के बाद मलकीत सिह उर्फ मंग्गा पुत्र गुरुमुख सिह निवासी कनकपुर बैलपडाव थाना कालाढुंगी तथा रफीक पुत्र असलम निवासी बल्ली बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिहनगर के साथ सद्दाम हुसैन पुत्र मो0 आरिफ निवासी बल्ली बन्नाखेडा थाना बाजपुर उधमसिहनगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटा गया सामान एक पानी की विद्युत मोटर,मोबाइल जियो कम्पनी व एक टार्च बरामद हुई ।पुलिस ने रफीक के कब्जे से एक तमंचा, सद्दाम हुसैन से एक चाकू बरामद हुआ आरोपियों ने बताया कि वह लोग स्मैक के नशे के आदि है।पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया।

Ad
To Top