लालकुआं
तकनीकी शिक्षा का ज्ञान बटोरने वाले छात्र-छात्राओं को सेंचुरी पल्प एंड पेपर के द्वारा दिए गए कंप्यूटर उनके बौद्धिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे तथा अब छात्र-छात्राओं की उंगलियां सेंचुरी पल्प एंड पेपर द्वारा दी गई कीबोर्ड पर चलेंगी, सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत बिंदुखत्ता में प्रौद्योगिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई लैब के लिए 10 कंप्यूटर चेयर एवं टेबल मिल प्रशासन ने आज प्रदान किए हैं।
गौरतलब है कि मिल प्रशासन लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों को जहां सहायता उपलब्ध कराता है वहीं विभिन्न सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी क्षेत्र में भी सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है पिछले दिनों मिल प्रशासन ने आईटीआई प्रबंधन से सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत सहायता देने का भरोसा दिया था जिस पर कारखाना प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को देखते हुए आईटीआई प्रबंधन को उपरोक्त कंप्यूटर आज सौंप दिए है।
इस दौरान आईटीआई के प्रधानाचार्य बिरेंद्र कुमार ने संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी नारायण का धन्यवाद अदा करते हुए बताया कि यह उत्कृष्टता प्रयास संस्थान मे प्रौद्योगिक शिक्षा की गुणवत्ता के लिए मील का पत्थर साबित होगा इस दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ अधिकारी नरेश चंद्र,सुभाष शर्मा, भरत पांडे,एवं आईटीआई बिन्दुखत्ता के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार,भूपेंद्र सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।




