नैनीताल

ब्रेकिंग–: Crime तमंचे के साथ युवक धरा

हल्द्वानी
नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक से एक तमंचा एवं जीवित कारतूस बरामद हुआ मंडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन ने अपनी टीम के साथ चौकी क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान चला रखा था इस दौरान होंडा बाइपास रोड से एफ.टी.आई. के जंगल पास से एक युवक को जब पुलिस ने रोक कर जांच की तो अभियुक्त जुबेर, पुत्र-श्री मोबीन, निवासी इंद्रानगर कबूल का गेट थाना बंभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 02 अदद मोबाइल कंपनी कार्बन और जिओ (रंग- कालाव लाल) जो उसके द्वारा मंडी के आड़ती के दुकान से चोरी करना बताया और एक अदद तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े युवक को धारा 41,102 सी.आर.पी.सी., 3/25 शस्त्र अधिनियम व धारा- 188/269/270 आई.पी.सी. एवं 51ब आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया

पुलिस टीम में उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन, आरक्षी अर्जुन फर्त्याल,आरक्षी सुरेन्द्र सिंह सम्मिलित रहे।

Ad
To Top