शिवांश ने 96.8 के साथ किया पंतनगर कैम्पस स्कूल टॉप
राघव 96.4 के साथ दूसरे, इकरा 95.6 तीसरे व सोफिया 94.8 के साथ चौथे स्थान पर
पंतनगर।
सीबीएसई 2020 के नतीजे आज घोषित कर दिये गए। इसमें पंतनगर स्थित सीबीएसई संबंद्व कैम्पस स्कूल के नतीजे भी शत-प्रतिशत रहे। इस विद्यालय के मेधावी छात्र शिवांश श्रीवास्तव ने सबसे अधिक 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। इसके अलावा राघव अग्रवाल ने 96.4 के साथ दूसरे, इकरा अली ने 95.6 प्रतिशत के साथ तीसरे, सोफिया फरहत 94.8 के साथ चौथे, नवजोत सिंह ने 94.4 के साथ पांचवे, यश सक्सेना ने 93.6 के साथ छठे, हर्षित जोशी ने 92 के साथ सातवें, रोबिन 91.6 के साथ आठवें तथा श्रुति तोमर ने 91.2 तथा मोनालिसा गुरू ने 90 प्रतिशत अंक साथ क्रमशः नवें तथा दसवें स्थान पर रहीं।