पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व रोकथाम हेतु लगाए गए लॉक डाउन के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षेत्र धारचूला में नेपाल राष्ट्र को जाने वाले नेपाली निवासी व मजदूर, जो दोनों देशों की सीमा बंद हो जाने के कारण भारत के धारचूला में रह गए हैं ।जिला प्रशासन द्वारा उनके रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है,इस हेतु धारचूला,बलुवाकोट , जौलजीबी एवं झूलाघाट में राहत शिविर लगाए गए।
मंगलवार को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ विजय कुमार जोगदण्डे एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा धारचूला पंहुचकर इन शिविरों में रह रहे नेपाली नागरिकों से मिलकर उन्हें पूर्ण भरोसा दिलाया कि उन्हें इस लॉक डाउन के दौरान भोजन, रहने के साथ ही मेडिकल व्यवस्था के साथ ही पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी।उन्होंने सभी शिविरों में रह रहे नागरिकों को अवगत कराया कि आगामी 15 अप्रैल तक किसी भी व्यक्ति को कहीं भी आवागामन नहीं करना है दोनों देशों की सीमाएं भी बंद हैं,उक्त सम्वन्ध में नेपाल प्रशासन से भी वार्ता की गई है,उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि नेपाल में भी 9 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है,इस हेतु इस दौरान आवागमन पूर्ण रूप से बंद है।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जौलजीबी, बलुवाकोट,फायर स्टेशन निगाल पानी,स्टेडियम धारचूला तथा काजी हाउस धारचूला में रह रहे लगभग 850 नेपाली नागरिकों एवं मजदूरों को भोजन वितरण करते हुए उनका हाल चाल जाना, उन्होंने कहा कि इस दौरान वह सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिलाधिकारी ने सभी को आस्वस्त कराया कि उन्हें इन शिविरों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि उनके स्वास्थ्य की जांच हेतु मेडिकल टीम भी 24 घंटे तैनात है साथ ही आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि सभी कैम्पों में आवश्यक सभी व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही भोजन का मीनू प्रतिदिन बदला जाय, तथा सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाय।जिलाधिकारी ने काजी हाउस में बनाए गए राहत शिविर को मौके पर ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिफ्ट कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी से लॉक डाउन का अनुपालन करने की अपील करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि काली नदी के किनारे गस्त बढा कर लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने सीमा पर तैनात एस एस बी को भी सीमान्त क्षेत्र में आवश्यक निगरानी के साथ ही लॉक डाउन का अनुपालन कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जौलजीबी मोटर पुल में उतरकर तैनात मेडिकल टीम से आवश्यक जान कारी लेते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाय। धारचूला स्टेडियम में महिलाओं हेतु अलग से कक्ष बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त ड्रॉन कैमरे से भी क्षेत्र की निगरानी तथा पडताल की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल आचार्य, तहसीलदार नंदन राम,नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पी एस बोहरा,प्रभारी थाना कोतवाली विजेंद्र साह आदि उपस्थित रहे।