हल्द्वानी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा संक्रमित हो गए थे जिसके बाद से श्री मिश्रा गहन चिकित्सा के चलते होम क्वॉरेंटाइन पर थे। जिन का इलाज हल्द्वानी के वरिष्ठ फिजियो नीलांबर भट्ट ने किया।
आज उन्होंने 17 दिन बाद कोरोना की जंग जीतकर मीडिया सेंटर में कामकाज संभाल लिया है। इस दौरान सूचना कार्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट एवं विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारों एंव कार्यालय स्टाफ ने श्री मिश्रा का जोरदार स्वागत करते हुए गुलदस्ता भेंट किया।
श्री मिश्रा ने बताया कि उनके स्वास्थ्य पर वरिष्ठ फिजीशियन डॉ नीलांबर भट्ट ने लगातार नजर रखते हुए उनके स्वास्थ्य की देखरेख की तथा उचित परामर्श भी दिया।
श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अब कोरोना के लक्षण भी धीरे-धीरे बदल रहे हैं इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क अपनाने का पालन पूरी तरह से करना चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करने का भी आह्वान किया इस मौके पर अति. जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ,एमसी जोशी समेत तमाम मीडिया कर्मी एवं कार्यालय स्टॉफ कर्मचारी मौजूद रहे।