कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण अब राज्य में रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर जिले से एक, चमोली से 3, देहरादून से 3, हरिद्वार से चार, नैनीताल से चार, पौड़ी गढ़वाल से 4, पिथौरागढ़ से सात, रुद्रप्रयाग से चार, टिहरी गढ़वाल से 43 और प्राइवेट लैब से चार लोगों के संक्रमण के साथ कुल 77 लोगों की आज पुष्टि हुई है ।
विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में आज 77 नए संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1488 पहुंच गई है. जबकि 749 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं अब राज्य में कुल एक्टिव केस 719 हैं।इस तरह सरकार द्वारा किए जा रहे भारी भरकम बंदोबस्त के बाद भी नए केसों के मिलने का सिलसिला जारी है।