अन्य

ब्रेकिंग:: 14 दिन की क्वॉरेंटाइन पूर्ण करने के बाद प्रवासी जा रहे हैं अपने घर।

बागेश्वर

जनपद में बाहरी क्षेत्र से आने वाले प्रवासियों का अभी भी आना जारी है जबकि 3360 व्यक्ति बागेश्वर जनपद से अपने गृह क्षेत्रों को चले गए हैं।
नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह 6:00 बजे तक बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 120 रही वहीं राज्य के विभिन्न जनपदों से आने वालें व्यक्तियों की संख्या 206 है, इस प्रकार एक दिन में कुल 326 व्यक्तियों द्वारा सुबह 6:00 बजे तक जनपद में आये हैं। इस प्रकार आज तक जनपद में 33387 प्रवासी आ चुके है, जिसमें 27291 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि भी पूर्ण की जा चुकी हैं तथा शेष कुल 6096 अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन किये गये हैं। वहीं अब तक 3360 व्यक्ति जनपद से बाहर गये हैं, जिसमें से 1726 लोग नेपाली मूल के हैं तथा शेष 1634 व्यक्तियों को अन्य राज्यों के है, जिन्हें अपने गन्तव्यों तक भेजा जा चुका हैं।

Ad
To Top