उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: होम मेड चरस एवं शराब के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान,

964 ग्राम चरस, 55 पाउच कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

चम्पावत
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत तीन लोगों को छतार पुल के पास एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सुनील महराणा पुत्र गुरु महराणा, उम्र-19 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी, जिला मेहरगंज, थाना रेरमपूर, उड़ीसा हाल निवासी रंगोली होटल, बस स्टैंड, जनपद पिथौरागढ़ के कब्जे से 443 ग्राम चरस तथा राकेश वर्मा पुत्र कन्हैयालाल वर्मा, उम्र-25 वर्ष, निवासी बेलखेत, जनपद – चंपावत के कब्जे से 521 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जनपद पिथौरागढ़ में एक साथ काम करते थे जहॉ इनकी आपस में दोस्ती हो गयी थी । वे दोनों राकेश वर्मा निवासी बेलखेत जनपद चम्पावत के घर पर ही चरस को तैयार कर जनपद पिथौरागढ़ में बेचने हेतु ले जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) लापरवाही पड़ी भारी,अब इन्हे मिला निलंबन का आदेश ।।

इसके अलावा बनबसा पुलिस ने ग्राम देवीपुरा, मजगांव, सोनिया नाले के करीब से विमल कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी चकरपुर, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 55 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी को अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत उसका चालान कर दिया ।

To Top