उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: हुआ अस्पताल में सांप का रेस्क्यू, मरीजों में रही दहशत,

हल्द्वानी
बीती मध्य रात्रि करीब दो बजे सुशीला तिवारी चिकित्सालय से सटे स्वामी राम केंसर चिकित्सालय में कोबरा सांप मरीज के वार्ड में आ जाने से दहशत फैल गई जैसे ही इसकी सूचना चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ के० सी० पाण्डे को मिली तो उन्होंने तुरंत आननफानन में वार्ड के सारे मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया तथा इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केंद्रीय डॉ० अभिलाषा सिंह को दी जिस पर श्रीमती सिंह ने हल्द्वानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र आर्य को साँप का सुरक्षित रेस्क्यू करने के निर्देश दिए, मौके पर पहुंची सांप रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते​ हुए स्वामी राम

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकआं) सीएम धामी का रेलवे को मिला लालकुआं का कार्यक्रम,करेंगे लालकुआं बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ ।।

केंसर अस्पताल

के वार्ड में आये एक बड़े कोबरा साँप को सुरक्षित रेस्क्यू किया किया जिसके बाद वार्ड में एडमिट मरीज़ों एवं चिकित्सालय के स्टॉफ ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम द्वारा कोबरा साँप को रात में ही उसके प्राकृतिक वास जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।सांप रेस्क्यू टीम में आनन्द बल्लभ पंत आशुतोष आर्य थे। रेस्क्यू टीम ने बताया कि अचानक आए सांप के कारण चिकित्सालय में भर्ती मरीज़ काफ़ी डर गए थे क्योंकि कोबरा साँप काफी बड़ा था। वन विभाग की टीम ने समय पर पहुँच कर साँप का रेस्क्यू किया और किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होने दी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)लालकुआं बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का सीएम धामी हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ ।।
To Top