हल्द्वानी
3 मार्च को हल्द्वानी के श्याम मार्बल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई पुलिस ने लूट में प्रयुक्त किए गए दो तमंचे भी बरामद किए हैं आज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर 3 मार्च को तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा दुकान के स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर डरा धमका कर दुकान में से लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये । घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे, जिस पर आज पुलिस ने अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद नि0 ग्राम थारू किशोर थाना सितारगंजी जिला उधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष, सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा नि0 खटीमा रोड मंगल ज्वैलर्स के मकान पर किराये पर थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर मूल पता कस्बा ऊंचाहार थाना ऊंचाहार जिला राय बरेली उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष तथा कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 ग्राम पटिया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर डरा धमका कर दुकान में से लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये । घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे पुलिस ने आज इस घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमन्चे , 04 जिन्दा कारतूस , 01 चाकू , वादी से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद किए है । पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग कई समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे 3 मार्च को हमने हल्द्वानी शहर में कई जगह रैकी की मगर शहर में शाम के समय भीड़-भाड़ व पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ नहीं कर पाये फिर हम लोग बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम पर पहुँचे हमें वो जगह थोड़ा सुनसान लगी और हमें लगा कि शाम के समय दुकान में बिक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा और हमने दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोक पर कब्जे लेकर लूटपाट की और वहां से अपनी मोटर साइकिल से भाग गये । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से उनके द्वारा घटना को अंजाम देते समय मो0सा0 की न0 प्लेट पर चिपकाने के लिये प्रयोग में लाए जाने वाला टेप भी बरामद किया। सभी आरोपियों को आज न्यायालय मेंें पेश किया।




