उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: (हल्द्वानी)युवक की आत्महत्या प्रकरण का खुला राज, महिला गिरफ्तार ।।

हल्द्वानी
पुलिस ने प्रेम विवाह करने के बाद युवती द्वारा अन्य जगह विवाह किए जाने की धमकी देने पर युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में आज पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जगदीश राय पुत्र रामलाल निवासी देवीधुरा चम्पावत ने 3 मार्च को तहरीर देते हुए कहा कि उसके भाई सुन्दर आर्या ने अपनी महिला मित्र निवासी जयपुर पाडली लामाचौड़ से प्रेम विवाह किया था, लेकिन बाद में उसने कही और विवाह करने की बात करने लगी जिसके बाद महिला के घरवाले मॄतक सुन्दर को धमकाने लगे, परेशान होकर सुन्दर आर्या ने 23 मार्च को महिला मित्र के घर पर जाकर जहर खा लिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मॄत घोषित कर दिया ।
इस घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट, मोबाइल आदि बरामद कर 2 अप्रैल को चौकी प्रभारी लामाचौड महेश जोशी एवं महिला कॉन्स्टेबल हेमा जोशी थाना मुखानी के द्वारा अभियुक्ता को घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (देहरादून) भारी बारिश और हिमपात ऑरेंज अलर्ट जारी. देखें वीडियो बुलेटिन मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का ।।

To Top
-->