उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग, हंगर फ्री टीम के टिफिन कर रहे हैं लोगों की भूख शांत,

काशीपुर
कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन चल रहे जनपद के हर क्षेत्र में विभिन्न समाजिक संगठन जरूरतमंदों को जहां खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं वही समाज के सोशल वर्कर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने के लिए भी जुटे हुए हैं।


हंगर फ्री काशीपुर की टीम लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही गरीब और असहाय लोगों को दो वक्त का भोजन लगातार मुहैया करा रही है ये लोग हर दिन गरीब लोगों के घरों पर जाकर 1 हजार से ज्यादा टिफिन पहुंचाते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से लॉक डाउन की घोषणा करी उसके दूसरे दिन से ही काशीपुर शहर के कुछ युवा गरीब और असहाय मजदूर वर्ग की सेवा के लिए आगे आए और एक ग्रुप बनाया जिसका नाम रखा हंगर फ्री काशीपुर, उसके बाद से ही यह ग्रुप लगातार लोगों की सेवा को आगे आ रहा है उनके इस अद्भुत कार्य के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह लोग पिछले 14 दिनों से काशीपुर में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। काशीपुर के युवा सुबह से इसी काम में लग जाते हैं गरीब और मजबूर लोगों को दो वक्त का भोजन कराकर ही घर लौटते है l टीम के सदस्य राजू बिष्ट ने बताया की उनके साथ इस कार्य में सहयोग करने वाले उनके युवा साथी गगन कंबोज ,वरुण ,चौधरी गौरव, प्रीत ढींगरा ,रवि ,मोहित अरोड़ा, जगदीप सिंह पन्नू ,ब्रभ ग्रेवाल आदि लोग हैं।

Ad Ad
To Top