उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: सड़कें व नाली बनाने की मांग को लेकर EO से मिली महिलाएं।



कालाढूंगी।

कालाढूंगी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो में स्थित नोरत्तिया फार्म में सड़कें व गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां न होने से परेशान महिलाएं शुक्रवार नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गईं। जहां उन्होंने अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली से मुलाकात कर सड़के व नालियां बनवाये जाने की मांग की। पहले यह दर्जनों महिलाएं वार्ड सभासद कविता वालिया के यहां पहुंची और अपनी समस्या बताई। जिसके बाद उन्होंने नगर पंचायत आकर ईओ कोहली के समक्ष अपनी बात रखी। सभासद कविता वालिया ने भी ईओ कोहली को बताया कि नोरत्तिया फार्म में सड़कें और नालियां न होने से लोग परेशान हैं। महिलाओं की समस्या सुनकर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने कहा कि जहां सड़के नहीं हैं वहां अवश्य ही सड़के व नाली बनाई जाएंगी। उन्होंने संबंधित जेई से सड़क व नाली निर्माण के लिए कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा। इस दौरान सभासद कविता वालिया, संजू वालिया, मो, रज्जाक सहित आएशा, सलमा, नूर जहां, रेशमा, साइरीन जहां, गुलबहार, परवीन, चेतना अनेजा आदि उपस्थित थे।

Ad
To Top