उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व लोकमणि शमाॅ की पत्नी सरस्वती देवी शमाॅ का 109 साल की उम्र के बाद निधन, आज हुआ अंतिम संस्कार

स्वतंत्रता सेनानी शमाॅ की पत्नी का 109 साल में निधन

हल्द्वानी।

देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व लोकमणि शमाॅ की पत्नी सरस्वती देवी शमाॅ का कल रात निधन हो गया। वह 109 वर्ष की थी ।वह मूल रूप से पहाड़पानी के मज्यूली गांव की रहने वाली थी। वतॅमान में चौधरी कालोनी बरेली रोड पर रह रही थी। कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था। कल रात बरेली केएक अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली । स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने पति का पूरा साथ दिया । आज उनके पैतृक गाँव के कल्याण पुर में गौला नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे आठ पुत्र व एक पुत्री के अलावा 82 लोगों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।

Ad
To Top