किच्छा,
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय
नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा। जिसके कब्जे से पुलिस ने लगभग 6.9 ग्राम स्मैक बरामद कर नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार किच्छा पुलिस द्धारा चलाये गए उक्त अभियान में शामिल उपनिरीक्षक हेम चन्द्र हरडिया, का0 संजीव कुमार व पंकज बिल्वाल ने संघन चैकिंग के दौरान पुरानी बरेली रोड पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते पाया जिसे रोकने पर वह भाग खडा हुआ पंरतु पुलिस की तत्परता के चलते उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पकडे गए आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 6.9 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।