नैनीताल
मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण एवं नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में श्री ह्यांकी ने मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल करने एवं जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जनता के हित मे निर्णय लिए गए तथा गैर आवासीय मानचित्र के निस्तारण मे आ रही समस्या का निराकारण करते हुए उपविभाजन शुल्क के निर्धारण की प्रक्रिया को भी जन उपयोगी एवं व्यावहारिक किया गया।
मानचित्रों की स्वीकृति हेतु विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्राप्त करने के सम्बन्ध मे राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार करवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी काॅन्सेप्ट पर कार्य करने, अवैध निर्माण पर पूर्णः प्रतिबन्ध लगाने तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में आवासीय एंव गैर आवासीय मानचित्र स्वीकृति, वाहन पार्किंग के साथ ही शहरो के सौंदर्यीकरण व अवैध निर्माण रोकने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई। श्री ह्यांकी ने मानचित्र स्वीकृति के लिए जरूरी नियमों एवं दस्तावेजों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आवश्यकतानुसार कैम्प आयोजित कराने के भी निर्देश दिए।
प्राधिकरण की खुर्पाताल में खाली भूमि का प्राधिकरण यूआई निकालेगा तथा लोगो से परपोजल लगा तथा लोगो की रूचि के अनुसार ही निर्णय लिया जायेगा। प्राधिकरण द्वारा रामनगर पुरानी तहसील की खाली भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग निर्माण, भीमताल शहर हेतु दो मंजिला पार्किंग निर्माण, कोश्याकुटौली तहसील के अन्तर्गत मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही नगर निगम हल्द्वानी के अधीन नगर आयुक्त आवास की भूमि, तहसील लाईब्रेरी स्थित भूमि, ट्रांसपोर्ट नगर में शाॅपिंग काॅम्पलैक्स हेतु आरक्षित भूमि, मंगल पड़ाव नानक स्वीट के पीछे बिग मार्केट, होली ग्राउण्ड के सामने की खाली भूमि, मछली बाजार के पास सहकारिता की भूमि एंव भवन के व्यवसायिक उपयोग हेतु लाभांश के आधार पर परियोजनाऐं निर्माण की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।