हल्द्वानी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में वनभूमि लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक प्रभागीय वनाधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ की। उन्होने कहा कि विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए लम्बित वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं को वन भूमि की एवज में प्रतिपूर्ति हेतु भूमि चाहिए या म्यूटेशन केश लम्बित है उनके प्रस्ताव तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये,तांकि आग्रिम कार्यवाही की जा सके। श्री बंसल ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये, कि जिन कार्यो के वनभूमि प्रस्ताव जनपद से भेजे जाने है उन्हे औपचारिताएं पूर्ण कर तुरन्त अपलोड करे, तथा जो वन भूमि प्रस्ताव शासन स्तर, नोडल एंव भारत सरकार स्तर पर लम्बित है, उनका विभागीय वनाधिकारी एंव कार्यदायी संस्था नियमित फाॅलोअप करना सुनिश्चित करें।
श्री बसंल ने कहा राज्य स्तर के अति महवपूर्ण प्रोजेक्ट जैसे हल्द्वानी आईएसबीटी, सुशाीला तिवारी में श्री राम कैसर इंस्टीटयूट सुशीला तिवारी चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सालय एक्टेशन व एनएडीआरएफ बटालियन के लिए भी भूमि चिन्हित कर ली गई है उसमे भी वनभूमि आरही है पर विस्तृत चार्चा की गई तथा प्रकरणो को निर्धारित समय से निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा दिये गये।
जिलाधिकारी श्री बंसल नें कैम्पा निधि के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से जनपद मे किये जा रहे कार्य की भी समीक्षा की और कैम्पा से प्राप्त धनराशि का समय सदुपयोग करने के निर्देश वनाधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि कैम्पा निधि द्वारा किये जा रहे कार्यो की जियोटैगिंग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। कैम्पा योजना के अंतर्गत वन प्रभाग तराई को 4.72 करोड़, वनप्रभाग नैनीताल को 7.90 करोड़, भूमि संरक्षण प्रभाग को 20.30 लाख धनरािश अवमुक्त हुई है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि कैम्पा में वनाग्नि सुरक्षा, जल-भूमि संरक्षण, वनीकरण एंव संरक्षण कार्य, वन पंचायत सुदृढिकरण, हरेला महोत्सव में सामुदायिक पौधारोपण, जागरूकता, रिवर टेनिंग, मृदा एंव जल संरक्षण,नौले-गधेरे,शिप्रा नदी पुर्नजीवतिकरण,चैकडैम, वायरके्रट, जलकुंड, चालखाल आदि निर्माण कार्य किये जा रहे है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नितिशमणि त्रिपाठी, बीजूलाल टीआर, कुन्दन कुमार, अभिलाषा सिंह, दिनकर तिवारी, अपर जिला अधिकारी एसएस जगंपागी, प्रार्चाय मेडिकल काॅलेज सीपी भैसोडा, ओसी कलैक्ट्रेट गौरव चटवाल, एआरटीओ गुरदेव सिंह आदि मौजूद थे।