उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गिरी खाई में,एसडीआरएफ की टीम ने बचाया दो को ।।

क्वान्सी मार्ग पर स्कोर्पिओं दुर्घटना, SDRF ने दो सवारों को बचाया भेजा अस्पताल

देहरादून

चकराता रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिर गई जिसमें 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल दोनों लोगों को सड़क तक पहुंचाया तथा अस्पताल भेजा ।
बीते रोज थाना चकराता ने SDRF को सूचित किया गया कि क्वान्सी रोड पर दावना धार के पास एक स्कार्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस–नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर चलेगा विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पोस्ट चकराता से HC गब्बर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणो के घटनास्थल पर पर पहुंची और टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गहरी खाई में गिरे दोनों युवकों को बुरी तरह से घायल अवस्था में सड़क मार्ग तक पहुंचाया तथा अस्पताल को भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां उप निरीक्षकों के बड़े तबादले ।।

बताया जाता है कि स्कार्पियो कार(UP 14 CK 4502) रोड से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिनकी पहचान मोहित पुत्र रोशन पाल, उम्र- 30 वर्ष, निवासी- संजयनगर, सेक्टर 23, गाज़ियाबाद तथा विपिन पुत्र सतपाल नागर, उम्र- 32 वर्ष, निवासी-इंद्रापुरी, लोनी, गाज़ियाबाद के रूप में हुई ।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर झाड़ियो व अति विषम मार्ग में से होते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से दोनों घायलों को सुरक्षित मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व एम्बुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल पहुँचाया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बड़ी चोरियों का खुलासा, 42 लाख से अधिक की नकदी व सोने के जेवर बरामद

Ad Ad
To Top