नैनीताल

ब्रेकिंग–: सोशल मीडिया का करें व्यापक प्रयोग,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बैठक में दिए टिप्स।

हल्द्वानी।

सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की अध्यक्षता में सोशल मीडिया संगठन की बैठक हुई। जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों के सोशल मीडिया के कार्यो की चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के द्वारा जन सरोकार से जुड़ी संबन्धित जानकारी अधिक से अधिक लोगों में पहुंचाने की बात कही उन्होंने कहा कि आज का समय कोरोना ग्रस्त है जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने में सोशल मीडिया ही सबसे कारगर माध्यम है।
इस अवसर पर सोशल मीडिया के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मण खाती ने सोशल मीडिया पदाधिकारीयों से कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग पार्टी व संगठन के हित व्यापक रूप से करें ।
बैठक में जिला संयोजक देवेन्द्र बिष्ट, सह संयोजक प्रवीण रावत, आनन्द रावल, कपिल अग्रहरि, संजय पाण्डे, कुन्दन भाकुनी, विक्रम अधिकारी समेत सोशल मीडिया के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
To Top