पिथौरागढ़

ब्रेकिंग–: सूरत से पहुंचे 308 प्रवासी पिथौरागढ़DM ने​ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

पिथौरागढ़,
कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण प्रवासी लोग देश के विभिन्न प्रान्तों से पिथौरागढ़ जनपद में आ रहे हैं। जनपद में आने वाले प्रत्येक प्रवासी का चिकित्सकीय परीक्षण जिला मुख्यालय में करने के पश्चात उन्हें कोरंटीन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि रेड जोन से आने वाले प्रत्येक बस में से  यादृच्छिक (रेंडमली) 5 व्यक्तियों के परीक्षण हेतु  नमूना (सैम्पल) लिए जाएंगे। रिपोर्ट प्राप्त होने तक उन्हें संस्थागत कोरंटीन किया जाएगा। अगर उक्त वाहन से लिए गए सैम्पल में से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव आया तो उक्त बस के सभी यात्रियों को कोरंटीन कर सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्येक प्रवासी का चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित गांव के पंचायत भवन,स्कूल भवनों आदि में 14 दिनों हेतु क्वारन्टीन किया जा रहा है।नगरीय क्षेत्र हेतु विभिन्न शासकीय भवनों को चिह्नित किया गया है। चिकित्सकों की सलाह पर संस्थागत क्वारन्टीन भी किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में दो स्टेजिंग पॉइंट एल एस एम राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ व एशियन एकेडमी ऐंचोली को बनाया गया है। जहां पर कुल 800 व्यक्तियों के कोरंटीन की व्यवस्था  है।जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की तैयारी की गई है एशियन एकेडमी हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एल सी पाण्डेय व डिग्री कॉलेज हेतु मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

मंगलवार को अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी द्वारा इन दोनों स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराई गई।      मंगलवार को जिले में गुजरात के सूरत से कुल 308 प्रवासी जो हल्द्वानी तक ट्रेन से आए उन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम की 12 बसों से लाया गया ।

Ad
To Top