पिथौरागढ़
कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण प्रवासी आ रहे हैं। इन सभी का मेडिकल परीक्षण,स्क्रीनिंग के पश्चात कोरंटीन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में 14 दिनों हेतु कोरंटीन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में संस्थागत कोरंटीन केद्रों के अतिरिक्त होम कोरंटीन केन्द्रों में प्रवासी कोरंटीन में है। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा समय समय पर विभिन्न संस्थागत एवं होम पंचायत कोरंटीन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है।
मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे एवं अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत द्वारा नगर पालिका क्षेत्र पिथौरागढ़ अंतर्गत होम कोरंटीन में रह रहे व्यक्तियों के घर जाकर निरीक्षण किया । नगरीय क्षेत्र में होम कोरंटीन व्यक्तियों हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं व उनकी समस्याओं आदि के समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के नेतृत्व में सिटी रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है।नगर के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सी आर टी प्रतिनिधियों से होम कोरंटीन व्यक्तियों के बारे में आवश्यक जानकारी भी ली गई।उन्होंने कहा कि होम कोरंटीन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति के घर के बाहर गेट पर एक पोष्टर चस्पा कर संबंधित कोरंटीन हुए व्यक्ति से सम्बन्धी जानकार दर्ज की जाय ताकि आस पास के व्यक्तियों को उसकी जानकारी मिल सके।जिलाधिकारी ने होम कोरंटीन में रह रहे सभी व्यक्तियों से अपील कि है कि वह होम कोरंटीन का पूर्णतया अनुपालन करें, तथा घर पर ही बने रहें।
जिला मुख्यालय में नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार तक कुल 1401 व्यक्तियों में से 326 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम कोरंटीन पूर्ण कर लिया गया है।
निरीक्षण के दौरान, अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, अवर अभियंता नगर पालिका उमेश अवस्थी,सीआरटी के विक्रम दिगारी,दीपक कुमार,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।