किच्छा।
नगर के पत्रकार रंजीत सिंह मानकिया के पुत्र अवनीत सिंह ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट पीटर हाई सेकेंडरी स्कूल
के छात्र अवनीत सिंह ने 89.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
विज्ञान वर्ग के छात्र अवनीत का मानना है कि अगर किसी काम को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो उसमें निश्चित ही सफलता मिलती है। वे बताते हैं कि 12वीं की परीक्षा के दौरान उन्होंने 6-7 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि आज के युवा मोबाइल का इस्तेमाल गलत चीजो के लिए कर रहे हैं लेकिन इसका सद्प्रयोग कर हम पढ़ाई से जुड़ी नई-नई जानकारी को भी जुटा सकते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। पत्रकार रंजीत के पुत्र की सफलता पर क्षेत्र के पत्रकारों ने भी उन्हें बधाई दी है।