उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने किया प्लाज्मा दान, दी लोगों को प्लाज्मा दान करने की प्रेरणा।

हल्द्वानी
सांसद प्रतिनिधि और भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मण खाती ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में जाकर आज प्लाज्मा दान कर कोरोना जैसी बीमारी से उबर चुके लोगों के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरणा दी है उनकी प्लाज्मा दान करने की मुहिम सफल रही तो आने वाले समय में लोग इस बीमारी से उबर सकते हैं ।गौरतलब है कि लक्ष्मण खाती पिछले माह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे अब स्वस्थ होने के बाद उन्होंने प्लाज्मा दान करते हुए कहा कि जितने भी लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं उनको अपना प्लाज्मा दान करना चाहिए सुशीला तिवारी अस्पताल की ब्लड बैंक की हेड सलोनी उपाध्याय ने कहा कि कोरोना के गंभीर रोगी को प्लाज्मा चढ़ाने से बहुत राहत मिलती है इसलिए कोरोना पॉजिटिव मरीज जब स्वस्थ हो जाते हैं उनको अपना प्लाज्मा दान करना चाहिए।उन्होंने श्री खाती के द्वारा प्लाज्मा दान करने की भी सराहना की तथा लोगों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

Ad
To Top