देश

ब्रेकिंग, सब्जी एवं फलों की कालाबाजारी हुई तो की जाएगी कार्रवाई, प्रशासन ने फिर निर्धारित की दरें।

लालकुआं।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर चल रहे संकट के बीच आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी पर नकेल कसते हुए एक बार फिर जिला प्रशासन में फल एवं सब्जियों के मूल्य निर्धारित किए हैं।
उपजिलाधिकारी विवेक राय व पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल द्वारा लालकुआं व हल्द्वानी क्षेत्र में सब्जी की दरें मंडी दरों के अनुरूप निर्धारित की है साथ ही साथ स्थानीय विक्रेताओं को निर्देशित भी किया है कि निर्धारित मूल्य में सब्जियों का वितरण करें अन्यथा कालाबाजारी रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लॉक डाउन के चलते पिछले 2 दिनों से सब्जी एवं फलों के दामों में फुटकर विक्रेताओं ने अचानक बढ़ोतरी कर दी जिस को गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर जिला प्रशासन ने सब्जियों के दामों को रिवाइज करते हुए उनका पुनः मूल्य निर्धारित किया है

इस क्रम में आज खाद्य पूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल द्वारा आकलन के बाद आलू 20 से 25,प्याज 25 से 30, गोभी 20 से 25, लौकी 30 से 35, मटर 30 से 35, बीन 20 से 22, बैगन 20 से 22, अदरक 80 से 100,टमाटर 20 से 25, लहसन 80 से 100 रुपए प्रति किलो बेचने के निर्देश जारी किए है।उधर उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा है कि यदि इसके बावजूद भी किसी भी दुकानदार ने कालाबाजारी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad
To Top