अन्य

ब्रेकिंग–:सड़क हादसे में KSM स्कूल प्रबंधक की दुखद मौत,

पंतनगर
सुनील श्रीवास्तव
के०एस०एम० पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की सड़क हादसे मे मौत हो गई इस घटना से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब वह लालपुर से वापस अपने घर को लौट रहे थे तथा तेज तूफान के चलते बाइक सड़क पर फिसल गई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बलबीर सिह अरमोली पुत्र केसर सिह लालपुर से अपने घर जवाहर नगर नगला की तरफ आ रहा था कि अचानक आयी तेज आंधी तूफान के कारण वह इंद्रपुर के पास सड़क पर बाइक रपट जाने के कारण घायल हो गए तभी मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने घायल बलबीर (बल्लू) को 108 एम्बुलेंस की सहायता से तुरन्त जिला अस्पताल ईलाज के लिए रुद्रपुर भेजा जहां डाक्टरो ने उन्हे ज्यादा सर से खून रिसाव होने के कारण मृत घोषित कर दिया मृतक जवाहर नगर नगला का रहने वाला है और उसके तीन छोटे नाबालिक बच्चे हैं ।इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है तथा शिक्षा जगत के क्षेत्र में भी शोक व्याप्त हो गया है।

KSM पब्लिक स्कूल जवाहर नगर में है बलबीर सिंह अरमोली के एस म स्कूल के संचालक थे और इनकी उम्र 39 साल बताई जा रही है परिवार में इनके माता-पिता नहीं है और यह दो भाई हैं*

Ad
To Top