उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: सड़क निर्माण को लेकर आज छठे शनिवार भी हुआ धरना प्रदर्शन, अनदेखी का लगाया आरोप।

किच्छा
पुलभट्टा से नगर के आदित्य चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण को लेकर कांग्रेसियों सहित तमाम ग्रामीणों ने आज
छठे शनिवार को धरना दिया। इस दौरान लोगों ने शासन प्रशासन पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए तत्काल सडक निर्माण कराये जाने की मांग की। बता दें कि पिछले कई शनिवार से कांग्रेस नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में क्षेत्र के तमाम ग्रामीण सडक निर्माण की मांग को लेकर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) जूझते आपदा का हेली बना साधन,सीएम के निर्देश पर आदि कैलाश मार्ग पर फंसे तीर्थ यात्रियों को हेली से किया रेस्क्यू।।


आदोंलनरत है इतना ही पिछले शनिवार को लोगों ने भूख हडताल भी की थी। प्रत्येक शनिवार की भांति आदोंलनरत लोगों ने आज पुलभट्टा में लगातार छठे शनिवार को धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। वक्ताओं का कहना था कि एनएच-74 पर पुलभट्टा ओवर ब्रिज के समीप से नगर के आदित्य चौक तक सडक मार्ग पिछले कई वर्षो से जर्जर हालत में है। इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने सरकार, प्रशासन व निर्माण कंपनी से जर्जर सडक के कारण हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए सडक निर्माण की मांग की जा रही जबकि सरकार व सम्ंबधित विभाग इस ओर कोई कार्यवाही नही कर रहा है। उन्होने शासन प्रशासन से जर्जर सडक
निर्माण की जल्द कराये जाने की मांग की। धरना देने वालों में प०अनिल शर्मा, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, विनोद पंत, नासिर हुसैन, श्याम सुंदर, विक्रम कोरंगा, मान सिंह राजपूत, श्रीकांत शर्मा, नारायण बिष्ट, दिलीप बिष्ट, आदित्य कुमार, देवी दयाल, तिरमल प्रसाद, नंद लाल सहित तमाम लोग शामिल थे।

Ad Ad
To Top