उधमसिंह नगर

ब्रेकिंग–: सड़क निर्माण को लेकर अनोखा प्रदर्शन,जुड़ रहे हैं लोग।

किच्छा,
क्षेत्र के गन्ना कृषक एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में सैकडो ग्रामीणों ने पुलभट्टा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द बनाये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा निर्माण कम्पनी गलफार को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर नारेबाजी की। बता दें कि पिछले दो सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को श्री पपनेजा सहित तमाम ग्रामीण पुलभट्टा से नगर के आदित्य चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसी कडी में आज पुनः श्री पपनेजा के नेतृत्व में सैकडो ग्रामीण पुलभट्टा क्षेत्र मे सांकेतिक धरने पर बैठ गए। इस दौरान श्री पपनेजा ने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन व निर्माण कम्पनी के उदासीन रवैये के चलते एनएच 74 पर पुलभट्टा से लेकर आदित्य चौक तक सडक मार्ग बेहद जर्जर हालत में है। बार बार मांग करने के बावजूद जनता की मांगों की अनदेखी की जा रही है जबकि जर्जर मार्ग से आये दिन दुर्घअनाओं में निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड रही है। उन्होने कहा कि जब तक सडक निर्माण नही होता है तब तक प्रत्येक शनिवार क्षेत्र के तमाम लोग भैंस के आगे बीन बजाने
के लिए धरना प्रदर्शन करते रहेगें। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि अधिकारी मनमानी पर उतर आये हैं जबकि राज्य की भाजपा सरकार अपनी आंखे मूंदी बैठी है। क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षो से त्रस्त है बावजूद इसके सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रमेश तिवारी, कांग्रेस नगराध्यक्ष अरुण तनेजा, युवा नेता बंटी पपनेजा, अजय साहनी, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, पंडित अनिल शर्मा, किशोर शर्मा, किशन
लाल आहूजा, विनोद ठुकराल, गुरदास कालरा, राजेंद्र पपनेजा, पारस पपनेजा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Ad Ad
To Top