उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:सचिवालय में हुई सभी दलों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर वर्चुअल बैठक,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी दलों से सहयोग की करी अपेक्षा ।

देहरादून

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की है।
शनिवार को सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से आयोजित सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझाव पर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वैश्विक महामारी पर विजय पाने में भविष्य में भी समय-समय पर सभी दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर उनका सहयोग लेंगे।
सर्वदलीय बैठक में जिन्होंने अपने सुझाव रखे उनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, श्री प्रीतम सिंह पंवार, श्री दिवाकर भट्ट, भाजपा अध्यक्ष श्री मदन कौशिक तथा महामंत्री श्री कुलदीप कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब एक और जनपद में स्कूल अवकाश, आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।
Ad Ad Ad Ad
To Top