लॉकडाउन के उल्लंघन में दूल्हा दुल्हन समेत 15 गिरफ्तार
सोनू , काशीपुर
कोरोना वायरस का खतरा देश भर में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की जंग में सरकार ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं. जिसमें लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम है. कुछ लोग इस नियम का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसकी धज्जियां उड़ाई हैं। ऐसा ही एक मामला में काशीपुर में सामने आया। जहाँ एक गुरूद्वारे में लॉक डाउन का उलंघन कर शादी करवा रहे गुरूद्वारे के ग्रंथी व दूल्हा दुल्हन समेत कई लोगों को आई टी आई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सीआरपीसी और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
दरअसल काशीपुर के आईटीआई पुलिस को आज सूचना मिली थी कि अजीतपुर गांव स्थित गुरूद्वारे में ग्रंथी शादी करवा रहे है। इस दौरान गुरूद्वारे में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित है। वर्तमान में सम्पूर्ण जनपद में जिलाधिकारी के आदेश से धारा 144 जारी की गई है। सूचना पर आई टी आई थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुरुद्वारे के ग्रंथी जरनैल सिंह , दूल्हा बाजपुर के बन्ना खेड़ा निवासी सतनाम सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह , दुल्हन अंशप्रीत समेत पांच नजदीकी रिश्तेदारों जिनमें गुलाब सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी अजीत पुर, आजाद सिंह, सरबजीत सिंह,जसविंदर सिंह, मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई अन्य मौके पाकर फरार हो गए । आई टी आई थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उधर शादी के उपरान्त थाने पहुंचे दूल्हा दुल्हन सहित सभी गिरफ्तार लोगों की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।