किच्छा, 16 जुलाई।
शहर में दो कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने की
सूचना पर लोगों में हडकम्प मचा हुआ है। बताया जाता है कि पॉजिटिव आने वाले बरेली में एक शादी के लिए शापिंग करने गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के पुरानी गल्ला मंडी के एक दुकानदार के परिवार में मां, बेटा सहित पिता तीनो को दो दिन पूर्व एक निजी होटल में क्वॉरेटंटाइन किया गया था जिनकी बीती रात आई रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसकी सूचना पर आस पास के लोगों में हडकम्प मच गया। उधर प्रशासन पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र को सील करने की
तैयारी में जुट गया है। बताया जाता है कि उक्त तीनो लोग उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शादी की शापिंग करने गए थे। विभाग द्धारा कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वालों की हिस्ट्री सहित उनके सम्पर्क में आने वालों की जानकारी हासिल की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों के घर में एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें शामिल हुए लोगों की भी जांच पडताल कर कार्यवाही किए जाने की तैयारी चल रही है। बहरहाल शहर में कोरोना के संक्रमित मिलने से लोग सतर्क लोग हो गए है।