नैनीताल 29 मार्च
कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह फैलाने पर पांच युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 10000 का चालान कर दिया।
उप जिलाधिकारी धारी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परबड़ा में हाईलैंड कॉटेज में मकान नंबर 202 में राजवीर हुड्डा के बेटे को कोरोना पॉजिटिव होने व बिना जांच कॉटेज में रहने के संबंध में सोशल मीडिया व्हाट्सएप आदि में भ्रामक सूचना का प्रचार प्रसार कुछ लोगों द्वारा करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए उक्त सूचना को तस्दीक करने हेतु एस आई भवन राणा को जांच सौंपी गई जांच में पाया कि एक कॉटेज में हुड्डा परिवार रह रहा था तथा उनके बेटे को बचपन से टॉन्सिल की शिकायत थी परंतु कुछ लोगों द्वारा व्हाट्सएप आदि में उक्त सूचना का बिना तस्दीक किए गैर जिम्मेदाराना तरीके से सूचना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खड़क सिंह पुत्र हरक सिंह निवासी सूफी काफली,यशवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री नंदन सिंह निवासी भटेलिया मार्केट मुक्तेश्वर, पवन भारद्वाज पुत्र जे एम बिस्ट निवासी मल्लीताल नैनीताल दीवान सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय बच्चीसिंह बिष्ट निवासी सूफी थाना मुक्तेश्वर , राहुल नयाल पुत्र तारा सिंह निवासी सतबुंगा मुक्तेश्वर का सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाएं प्रसारित कर अफवाह फैलाना मैं पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10000- 10000 रुपए का चालान किया गया भविष्य में हिदायत दी की अगर किसी के भी द्वारा बिना तस्दीक किए अफवाह तथा झूठी सूचनाएं किसी भी माध्यम से प्रेषित की जाएगी तो उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी भी की जाएगी l