उत्तरकाशी

ब्रेकिंग-:विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्ररी धाम के कपाट आज अभिजीत मुहूर्त में खुले, कोविड- गाइडलाइंस के अनुसार होगी पूजा।

उत्तरकाशी

       विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्ररी धाम के कपाट आज अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गए है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस बार बिना श्रद्धालुओं के कपाट खोले गए। इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के सोपस्टोन खनन मामले में लगाई रोक हटाने पर दी राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई ।।

वहीं गंगोत्ररी धाम के कपाट कल शनिवार प्रातः 7.30 बजे खुलेंगे। माँ गंगा जी की उत्सव डोली आज उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा से 11 बजकर 45 मिनट पर गंगोत्री के लिए रवाना हुई। माँ गंगा जी की उत्सव डोली आज भैरव मंदिर भैरवघाटी में रुकेगी। पूजा अर्चना के बाद अगले दिन सुबह गंगोत्ररी के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल कोर्ट ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र के समीप स्थित आरा मशीनों की मांगी शासन से सूची

   इस अवसर पर यमुनोत्री धाम में उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान उपाध्यक्ष यमुनोत्री मन्दिर समिति राजस्वरूप उनियाल,रावल भागेश्वर उनियाल,ग्राम प्रधान खरसाली यशपाल राणा व उधर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,सचिव दीपक सेमवाल,सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।

Ad
To Top