उधमसिंह नगर

ब्रेकिंग-विधायक हो तो ऐसा -हो रही है हर जगह चर्चा

पंतनगर
सुनील श्रीवास्तव

भारतीय जनता पार्टी पंतनगर मंडल के द्वारा विगत 22 दिनों से संचालित मोदी किचन में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने आज पहुंचकर भोजन पकाया एवं पैकेट बनाएं, सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को पैकेट लेकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया।


विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना जैसे भयंकर महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन में भोजन के अभाव में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके निमित्त राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी किच्छा विधानसभा क्षेत्र द्वारा विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों में मोदी किचन विगत 22 दिनों से संचालित है, कार्यकर्ताओं द्वारा खुद ही भोजन तैयार कर पैकेट बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पंतनगर मंडल द्वारा लगातार मोदी किचन से भोजन गरीब मजदूर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है कार्यकर्ताओं का पूरा पूरा सहयोग मोदी कीचन को मिल रहा है जिस कारण ही यह कार्य सफल हो पाया है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित पुरोहित, दिग्विजयसिंह खाती, ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल, विवेक सक्सेना, रजनीश पांडे समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad
To Top