किच्छा:-
विधायक राजेश शुक्ला ने एनएचएआई चेयरमैन डॉ सरबजीत सिंह संधू से मुलाकात कर एन एच-74 पर किच्छा पुलभट्टा ओवरब्रिज, आदित्य चौक के निकट तथा मेडिसिटी से रुद्रपुर तक एवं गदरपुर में बाईपास पर निर्माण में देरी होने तथा एन एच-87 पर पंतनगर कैपस, संजय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी आदि आबादी क्षेत्र में नाला निर्माण ना होने से जलभराव की स्थिति से अवगत कराया। डॉक्टर सरबजीत सिंह संधू ने विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि एन एच-74 पर गल्फार से काम छीन लिया गया है तथा शीघ्र ही नई कंपनी को काम देकर अवशेष कार्य पूरा कराया जाएगा तथा एनएच-87 पर भी पंतनगर हवाई अड्डे, संजय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी तथा मस्जिद कॉलोनी आदि क्षेत्रों में दोनों तरफ नाला निर्माण हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
विधायक राजेश शुक्ला ने डॉ एस एस संधू को यह भी बताया कि उनके हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में जारी शासनादेश के अनुरूप भूमि मुआवजा हेतु गुणांक तय करने का गतिरोध समाप्त हो गया परंतु अभी तक मामले आर्बिट्रेशन में होने के कारण उन किसानों का मुआवजा नहीं मिला जिनके मामले आर्बिट्रेटर के यहां एनएचएआई द्वारा वाद दायर करने के कारण लंबित है जिनकी वजह से मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, इस पर डॉक्टर सरबजीत सिंह संधू ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर कहां कि आर्बिट्रेटर के यहां गुणांक से लंबित वादों को स्पष्ट शासनादेश होने के बाद उसे चलाने का कोई औचित्य नहीं है अतः ये वाद वापस ले लिए जाएं।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि आर्बिट्रेटर के यहां से एनएचएआई द्वारा वाद वापस लेने से हजारों कृषकों का लंबित मुआवजा मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएच-74 पर डिफाल्टर फर्म गलफॉर के हटने से इसका अवशेष अधूरा कार्य शीघ्र पूरा हो सकेगा।