उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–विधायक के कार्यालय में राशन वितरण की अफवाह फैलाने पर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

विधायक के कार्यालय में राशन वितरण की अफवाह फैलाने पर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

काशीपुर

काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में राशन वितरित होने की भ्रामक अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने काशीपुर नगर निगम पार्षद मंजू देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने यहां बताया कि स्थानीय विधायक के कार्यालय के बाहर लगभग डेढ़-दो सौ महिलाओं के एकत्रित होने की सूचना मिली।मौके पर पहुंची पुलिस को महिलाओं ने बताया कि पार्षद मंजू देवी ने उन्हें पर्ची दी है जिसमें लिखा है कि विधायक द्वारा राशन वितरित किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने बताया कि इस तरह की कोई भी कार्यक्रम विधायक द्वारा नहीं रखा गया था।
उन्होंने बताया कि मामले में पार्षद मंजू देवी पर आपदा अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

To Top