उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:वाहन स्वामियों एवं चालकों के लिए राहत, केंद्र सरकार ने समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई।।

देहरादून –

वाहन चालकों के डीएल फिटनेस पंजीकरण ऐसे अन्य मामलों को लेकर के केंद्र सरकार ने एक बार पुन राहत देते हुए 30 जून तक याद बढ़ाकर लोगों को राहत दी है सरकार के इस कार्रवाई लोगों के रुके हुए कार्य इस लॉकडाउन के बाद 30 जून तक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) ठंड से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

वाहन स्वामियों चालको को कोविड काल मे भारत सरकार परिवहन मंत्रालय ने एक बार फिर से रियायत दी है। ऐसे वाहन जिनके पंजीकरण,फिटनेस अथवा चालको के डीएल का समय खत्म हो रहा है  य हो चुका है ऐसे वाहन स्वामियों को 30 जून तक रियायत देते हुए भारत सरकार ने राज्यो को पत्र लिख दिया है।वाहनो के टैक्स जमा करने अथवा लेट फीस के मसले पर निर्णय उत्तराखंड राज्य सरकार को लेना है। उत्तराखंड राज्य सरकार के परिवहन महकमे को ये आदेश प्राप्त हो चुका है।

Ad Ad
To Top