अन्य

ब्रेकिंग–: वन विभाग की SOG TEAM ने 3 वाहनों को किया सीज, वन उप खनिज के नहीं थे कागज।

रुद्रपुर

बिना प्रपत्र के उप वन खनिज ले जाते हुए तीन वाहनों को तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने गश्त के दौरान पकड़ा जबकि मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक एवं परिचालक वाहन को लॉक करके फरार हो गए।


तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम के प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बाजपुर क्षेत्र से वन उप खनिज के बिना प्रपत्र के वाहन जा रहे हैं जिस पर अभियान चलाते हुए एसओजी टीम ने रविवार को गदरपुर रुद्रपुर मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया तथा बाजपुर से आ रहे एक वाहनों को जाँच के लिए रोका तो वह रास्ते में लॉक लगाकर फरार हो गया वन कर्मियों ने जब वाहन की जांच की तो उसके पास कोई वैध कागज़ नही थे जिस पर संख्याUP25D T3607 एव U P 83 A T0784 जिनके वाहन चालक मौके से भाग गए थे को एस ओ गदरपुर संदीप सुठा के सुपर्द किया गया इसके अलावा एक वाहन संख्या UP25A T 8579को सीज कर हल्द्वानी एस ओ जी कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया। टीम में एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी, डी डी मलकानी, टी एस साही, पी सी तिवारी, हरीश नयाल , जे सी बिनवाल सहित अन्य वन कर्मी शामिल थे ।

Ad
To Top