हल्द्वानी
भाजपा नगर हल्द्वानी (उ.) के अध्यक्ष नवीन पंत कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं पर अमल करते हुए स्वरोजगार को अपनाकर रोजगार को बढ़ाया जा सकता है जिससे राज्य में पलायन को पूरी तरह से रोका जा सकता है वहीं युवा अपने पैरों पर खड़े होकर स्वरोजगार को अपना सकते हैं।

श्री पंत आज लोकल फोर वोकल के तहत मंडल में युवा उधमी ओमवीर सिंह की ग्रीन लैंड क्लॉथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में जाकर यूनिट के डायरेक्टर का उत्साहवर्धन कर रहे थे। श्री पंत ने कहा कि आज राज्य सरकार स्वरोजगार के लिए विभिन्न तरीके की योजनाएं ला रही है जिससे स्थानीय लोग आत्मनिर्भर होकर दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं इससे राज्य में जहां पलायन को पूरी तरह से रोका जा सकता है वही हमारी सीमांत जनपदों की सीमाएं भी आबाद होने लगेंगी उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी, युवा मोर्चा निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश गर्ग सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




